डिस्चार्ज होने से पहले ही दुनिया को अलविदा

मंडी – जोनल अस्पताल मंडी में शनिवार को तीसरी मंजिल से गिर कर वयोवृद्ध की मौत से कई सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि मामले में दुखद पहलू यह है कि जीवन के 95 वसंत देख चुकीं काली देवी को शनिवार को ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। उधर, नेरचौक मेडिकल कालेज से अटैच हो चुके जोनल अस्पताल की खिड़कियों में ग्रिल तक नहीं लगाई गई हैं। अस्पताल के ऑर्थो वार्ड में जहां हादसा हुआ, वहां किसी भी खिड़की में ग्रिल नहीं लगाई गई है। ऐसे में किसी अबोध बच्चे के खिड़की पर जाकर गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है। हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले पर जांच बिठा दी है और पता लगाया जा रहा है कि किन कारणों की वजह से यह हादसा हुआ है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !