डीएवी वनखंडी में गूंजे देशभक्ति तराने

वनखंडी — डीएवी गान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। कक्षा आठवीं, नौवीं और दसवीं के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गायन प्रतियोगिता में दम दिखाया। प्रधानाचार्या एकता अत्री ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संघर्ष तथा आजादी के सिपाहियों के बलिदान से अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता का महत्त्व बताया तथा शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों और अध्यापक वर्ग को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ दिलवाई। तदोपरांत सभी ने विद्यालय तथा आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !