डीसी ने जाना जुनास का दर्द

By: Aug 13th, 2017 12:07 am

newsचुराह – डीसी सुदेश मोख्टा ने शनिवार को बारिश के कारण भू-स्खलन आरंभ होने से दरके जुनास गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत कर प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान हलके के विधायक हंसराज, एसडीएम चुराह अजय पराशर व पंचायत प्रधान राकेश कुमार भी विशेष तौर से मौजूद रहे। बाद में डीसी सुदेश मोख्टा ने बताया कि जुनास में भू-स्खलन होने से तीन-चार घरों को खतरा पैदा हो गया। इसके साथ ही मंगली-बोंदेडी सड़क को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि भू-स्खलन को रोकने के लिए वन विभाग व प्रोजेक्ट प्रबंधन के सहयोग से पौधारोपण के अलावा कै्रट वर्क करवाया जाएगा। इसके अलावा मंगली-बोंदेडी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाने को लेकर भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भू-स्खलन के कारण खतरे की जद में आए तीन-चार परिवारों को बारिश के दौरान सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जा रहा है। इन परिवारों को तिरपालें सहित अन्य सामग्री भी प्रशासन मुहैया करवाएगा। इसके अलावा पशुचारे की किल्ल्त के निपटारे हेतु दो ट्रक तूड़ी के भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App