डोकलाम पर ऐलान से बाजार खुश

मुंबई — आईटी, टेक, सीडी और एफएमसीजी सहित सभी 20 समूहों के सूचकांक में रही तेजी और भारत-चीन के बीच डोकलाम पर जारी गतिरोध दूर किए जाने की घोषणा से निवेश धारणा में सुधारने से घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज की गई। इन्फोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों तथा मझौली और छोटी कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.49 प्रतिशत यानी 154.76 अंक की बढ़त के साथ 31750.82 अंक पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.57 प्रतिशत यानी 55.75 अंक चढ़कर 9912.80 अंक पर बंद हुआ। देश की सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी इन्फोसिस की कमान सह संस्थापक एवं पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदन निलेकणी को सौंपे जाने से निदेशक मंडल और कंपनी के संस्थापक के बीच की जंग के समाप्त होने की संभावना के बल पर इन्फोसिस सेंसेक्स की सबसे कमाऊ कंपनी बनी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !