तालाब बना जामना स्कूल का मैदान

पांवटा साहिब – गिरिपार क्षेत्र के मस्तभौज के पाठशाला जामना में सुबह बच्चे पेपर देने पहुंचे। स्कूल परिसर में घुसते ही देखा कि स्कूल का मैदान तो तालाब बन चुका है। कमरों में पानी भर चुका है और कहीं चलने की भी जगह नहीं बची है। स्कूल मैदान की निकासी को स्थानीय दो परिवारों ने रोक दी थी जिससे रात को बारिश का पानी स्कूल के मैदान में जमा हो गया और पानी स्कूल के कमरों तक में घुस गया। दोपहर तक नायब तहसीलदार कमरऊ मौके पर पहुंचे और समस्या का समाधान करवाया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह जैसे ही बच्चे और अध्यापक स्कूल पहुंचे तो स्कूल का मंजर देखकर हैरान रह गए। स्कूल का पूरा मैदान तालाब बन चुका था। कमरों में पानी भर चुका था उपर से आज से ही बच्चों की परीक्षा भी शुरू होनी थी। ऐसे में स्टाफ एक बार असमंजस में पड़ गया। फिर स्थानीय गणमान्य लोगों को इसकी सूचना दी। स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे और पानी की निकासी रूकने का कारण जाना। एसडीएम के आदेश पर दोपहर तक स्थानीय प्रशासन स्कूल में पहुंच गया। इसमें कमरऊ के नायब तहसीलदार सोमदत्त समेत फील्ड कानूनगो और पटवारी मौजूद थे। मौके पर नायब तहसीलदार ने जमीन मालिकों को पानी की निकासी खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने चेताया कि यदि वह ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद पानी की निकासी खोली गई और स्कूल के कमरों और मैदान में जमा पानी निकाला गया। एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने बताया कि सूचना पर नायब तहसीलदार कमरऊ को मौके पर भेजा गया था। पानी की निकासी बहाल करवा दी गई है और संबंधित भूमि मालिक को निर्देश दिए गए हैं कि यदि भविष्य में इस प्रकार की दोबारा शिकायत मिली तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !