तीन पुलिस अफसर आईपीएस

खुशहाल शर्मा, संजीव गांधी व रमेश छाजटा शामिल, दो माह पहले हुई थी डीपीसी

शिमला – हिमाचल के तीन पुलिस अफसर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल किए गए हैं। करीब दो माह पहले इन अधिकारियों के लिए डीपीसी करवाई गई थी। वहीं शुक्रवार को इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। हिमाचल पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों की भारतीय पुलिस सेवा में इंडक्शन करवाई गई है। जिन अधिकारियों को आईपीएस में शामिल किया गया है, वे 1999 बैच के एचपीएस अधिकारी थे। इनमें वरिष्ठता में पहले स्थान पर खुशहाल शर्मा हैं, जो कि वर्तमान में एसपी कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं। दूसरे स्थान पर संजीव कुमार गांधी हैं, जो कि इस वक्त ऊना जिला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। तीसरे स्थान पर वरिष्ठता के लिहाज से रमेश  छाजटा हैं, जो कि वर्तमान में राज्य के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में एसपी के पद पर तैनात हैं। इस तरह एक ही बैच के तीन पुलिस अफसर आईपीएस अधिकारी बनाए गए हैं। करीब दो माह पहले शिमला के राज्य सचिवालय में इसके लिए डीपीसी करवाई गई थी। इसके बाद केंद्रीय लोक सेवा आयोग के माध्यम से इनकी इंडक्शन की प्रक्रिया पूरी की गई। वहीं अब इन अधिकारियों को आईपीएस बनाने के बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार तीनों अधिकारी एक साल तक प्रोबेशन पीरियड पर रहेंगे। वहीं इनको इसके लिए जरूरी इंडक्शन ट्रेनिंग भी पूरी करनी होगी। हिमाचल की बात करें, तो वर्तमान में पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारियों के कुल 94 पद मंजूर हैं। इनमें से 71 पद भरे हुए हैं, जबकि 23 पद खाली चल रहे हैं। केंद्र सरकार के नियमानुसार आईपीएस के कुल पदों में से 33.3 फीसदी पदों पर राज्य पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति कर आईपीएस बनाया जाता है। इस तरह विभाग में आईपीएस के 94 स्वीकृत पदों में से 31 पद राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के हिस्से में हैं, बाकी 63 पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की जाती है। राज्य सर्विस कोटे के अभी तीन पद खाली पड़े हुए थे, जो कि नई इंडक्शन से भरे गए हैं। आईपीएस में इंडक्शन होने की अधिसूचना जारी होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने तीनों अधिकारियों को बधाइयां दीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !