दिगुआ के बच्चों को मिला उच्च स्कूल

पांवटा साहिब – शिलाई विधानसभा के जेलभौज में दिगुआ पंचायत के दिगुआ को हाई स्कूल की सौगात मिली है। रविवार को शिलाई के पूर्व विधायक और वर्तमान में सरकार में रोजगार सृजन व संसाधन संचालन बोर्ड के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने विधिवत इस स्कूल का उद्घाटन किया। इस स्कूल के अपग्रेड होने से दिगुआ के ग्रामीणों में बहुत खुशी देखी गई। इससे पूर्व दिगुआ के लोगों को अपने बच्चों को सात किलोमीटर दूर मिल्लाह शिक्षा ग्रहण करने भेजना पड़ता था। इस मौके पर हर्षवर्धन चौहान ने सोनल रोड को दो लाख और दिगवा रोड के निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि चिंकोली-चेमु रोड के लिए 10 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर दी है। इसकी स्वीकृति जल्द मिल जाएगी जिसके बाद काम शुरू करवाया जाएगा, जिससे वहां के लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगी। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हमें अभी से एक होकर बूथ स्तर पर जाकर कार्य करने होंगे और कांग्रेस द्वारा किए गए कामों को बताना होगा। उन्होंने शिलाई विधायक को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि शिलाई के विधायक भोलीभाली जनता को गुमराह कर रहे हैं। इस मौके मिल्लाह पंचायत प्रधान सुरेंद्र राणा, शिलाई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीता राम शर्मा, रंजीत पुंडीर, पूर्व प्रधान रण सिंह, बंसी राम शर्मा, पूर्व चेयरमैन बीडीसी सूरत चौहान, पूर्व प्रधान महेंद्र पुंडीर, बीडीसी चेयरमैन रेणुबाला, उपप्रधान चमेल, जिला उपाध्यक्ष बंसी राम राणा, दुला राम शर्मा, बाजू राम, केवल शर्मा, देविंद्र तोमर, मोहन, रमेश नंबरदार, जगपाल चौहान, कुलदीप शर्मा, मोहन राणा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !