दितिका मिस-गौरव मिस्टर फ्रेशर

शिमला — सेंटर फॉर एक्सीलेंस कालेज संजौली में फ्रेशर पार्टी का आयोजन शनिवार को किया गया। इस समारोह का आयोजन कालेज में प्रवेश पाने वाले नए छात्रों के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर छात्रों ने रंग जमाया। नए छात्रों के लिए मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कालेज की प्राचार्या प्रो. दीक्षा मल्होत्रा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में मिस्टर और मिस फ्रेशर की प्रतियोगिता में 35 छात्रों और 41 छात्राओं ने भाग लिया। अलग-अलग राउंड प्रतियोगिता में रखे गए। छात्र-छात्राओं ने रैंप पर अपने जलवे दिखाए। ब्यूटी विद टेलेंट का मेल इस प्रतियोगिता में बखूबी देखने को मिला। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में छात्रों में शुभम, गौरव, कपिल, आरव और तनवीर तथा छात्राओं में सोनिका, क्रांति, शिवांगी, दितिका व दीक्षिका का चयन हुआ और अपने उत्तर से निर्णायक मंडल के दिलों में जगह बना कर गौरव ने मिस्टर फ्रेशर का और छात्राओं में दितिका ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता। प्राचार्या ने उन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में तनवीर छात्रों में और क्रांति छात्राओं में उपविजेता रही। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य दीक्षा मल्होत्रा ने आयोजकों के प्रयास की सराहना की। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !