‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर हर कोने से पहुंचा हुनर

हमीरपुर शहर के अंतरिक्ष मॉल में इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ के ऑडिशन में प्रतिभागियों ने जमकर लूटी वाहवाही

हमीरपुर  — डीएचडी के ऑडिशन में हमीरपुर शहर का शानदार अंतरिक्ष मॉल छाया रहा। एयर कंडीशनर इस मॉल की सुविधाएं और खूबियां हर किसी की जुबान पर छाई रहीं। डीएचडी के ऑडिशन से फुर्सत मिलते ही प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों-अध्यापकों ने अंतरिक्ष मॉल को निहारकर आनंद लिया। इस मॉल के भीतर अत्याधुनिक सुविधाआें वाले दो सिनेमाघर, हेयर मूवर्स और शॉपिंग कांप्लेक्स है। लिहाजा ऑडिशन में हजारों की भीड़ ने इंतजार की घडि़यों को आनंदित पलों में तबदील कर सारा समय अंतरिक्ष मॉल में बिताया। इस दौरान हर किसी की जुबान पर अंतरिक्ष मॉल के शानदार निर्माण की बात सुनी गई। बहरहाल, ‘डांस हिमाचल डांस’ के ऑडिशन को लेकर अंतरिक्ष मॉल प्रतिभागियों से भर गया था। प्रतिभागी अपने अभिभावकों सहित सुबह आठ बजे से ही मॉल में पहुंचना शुरू हो गए थे। ऑडिशन सुबह नौ बजे से शुरू किए गए। इसके बाद सोलो व गु्रप में जूनियर व सीनियर प्रतिभागियों ने अपनी परफार्मेंस मंच पर दी। प्रतिभागी मंच पर बज रहे गानों की धुनों पर मॉल में रिहर्सल करते हुए देखे गए। प्रतिभागियों ने पंजाबी, हिंदी, पहाड़ी, इंग्लिश व पॉप गानों पर खूब धमाल मचाई। जैसे ही मंच पर प्रतिभागी स्टेज पर परफार्मेंस दे रहे थे, तो उनके साथ आए अभिभावक व उनके टीचर उनकी मोबाइल में वीडियो रिकार्डिंग कर रहे थे। प्रतिभागियों की परफार्मेंस पर दर्शक भी उनके साथ नाचना शुरू कर देते। दूसरे दिन गु्रप व सोलो डांस में एक से बढ़कर एक परफार्मेंस प्रतिभागियों ने मंच पर दी। प्रतिभागियों की परफार्मेंस खत्म होते ही पूरा मॉल तालियों व सीटियों की आवाजों से गूंज उठता। प्रतिभागियों की प्रतिभा देखकर निर्णायक मंडल भी हैरान रह गया।

पायल-रितिका ने परखा हुनर

‘डांस हिमाचल डांस’ के ऑडिशन में निर्णायक मंडल के सभी कायल हो गए। निर्णायक मंडल बुधवार को लगातार 12 घंटे तक मंच पर विराजमान रहा। निणार्यक मंडल में पायल राणा व रितिका ने डांस में प्रतिभागियों का हुनर परखा। मंच पर परफार्म कर रहे प्रतिभागियों की सराहना भी की गई। प्रतिभागियों के साथ आए अभिभावकों व टीचरों ने भी निर्णायक मंडल की बारीकियों को खूब सराहा। निर्णायक मंडल हमीरपुर के ऑडिशन में उमड़ी प्रतिभागियों की भीड़ से खासा खुश दिखा।

‘डीएचडी’ में 223 प्रस्तुतियां

हमीरपुर  — ‘डांस हिमाचल डांस’ के मंच पर बुधवार को 223 प्रस्तुतियां दी गईं। ऑडिशन देने वालों में श्रुति, पूर्व, अदिति, कोमल भाटिया, अनामिका श्रुति, अक्षता, कनिष्का,  हर्षिता मेहला, निहारिका, चरिष्टी, जानवी, काजल, अनन्या शर्मा, आस्था, रिजल, रिया, सिया, शिप्रा, पायल, प्रियांजलि, अंकिता, रोशित, शैलजा, रिदित, श्रृष्ठि, रिनांशी, सिया शर्मा, कर्ण, साहिल, वंशिता, शगुन, अंशुमन, सौरभ, हर्षिता, अर्षया शर्मा, आर्यन, साक्षी, सान्या, ईशा, पलक, दर्शप्रीत, सचित, रिया, दिशा, पलक प्रतिमा, अराध्या, ईरा, प्रियांशी, अदा, पूर्वी अर्शिया, अर्षित, काशवी, एंजल, शौर्य, प्रवेश, दक्ष, धनुष, अदिति, समायरा, ईशान, दिव्यांशी, पलक, अंजलि, श्रेया, मिताली, परनिता, कनिष्का, गौरव, चंदन, समीक्षका, ईपशा, तनीषा, अरुदति, शहबाद, दिव्यांश, अदिव्त, अभिनव, आकृति, अनवेशिका, अरुण,  अंशुल, स्मृति, शिल्पा, साक्षी, नितिका, अंजलि, निशु, आयुषी, विक्की, स्नेहा, पूजा ठाकुर, ऐश्वर्या ठाकुर, रितिका कपूर, निकिता, मितांशु, आंचल ठाकुर, आरुषि ठाकुर, रितिका ठाकुर, सचित मिन्हास, पूनम, हर्षिता, गीतांजलि, प्रिया, अंकिता, तन्वी, कशिश, तमन्ना, आरुषि, पायल, वैशाली, शिवाली, इशिता, ईशा, चाहत, रितिका, साजिया, नंदिता, खुशबू, अंजलि ठाकुर, अंजलि, मनीष कमल, शिवानी शर्मा, प्रिया, प्रियांशी, अकाश, शशांक, कृतार्थ, लक्ष्य, ईशान शर्मा, कनिष्क, दक्ष, तुशान, सूरज, मृनाली, चारूल राणा, राशि, गीतांजलि, साक्षी, लरीशा, विताशा, हिमानी, वरुण, तनम्य, शशांक, दक्ष, सूरज, ईशान, रक्षिता, अंश, तुशान, साक्षी,  राशि ठाकुर, पलक राणा, साक्षी गुलेरिया, नितिन शर्मा, अदित्य शर्मा, खुशबू, श्रेया वर्मा, रितिका, शगुन, आकृति, मल्फी, दिव्यांजलि, भावना ठाकुर, महक, मुस्कान ठाकुर, वरुण कालिया, बिल्ली, शिवाली, शिवांक, रूपाली, शान्वी मेहरा, पूजा, जान्वी, शूजल हांडा, अदिति शर्मा, अमानिता, आंचल शर्मा, नितिनन ठाकुर, अभिषेक कुमार, अर्नव शर्मा, नीरज, अनिका गुप्ता, कनिका ठाकुर, वंशिका, शायरी, कशिका, अपूर्वा, सुहानी, आयूष, रिया, अंशिहा, वंशिका, दिव्यांश, साहित्य, सान्वी, महक, कृतिका, साहिल, अंकिता, आयूष, प्रियांशु, आयूष, अदित्य, लावन्य, अंशुल, दिव्यांश, राजकमल, ईशा, आशीष कुमार, आरुष, कशिका, पायल, तानिया, सिया ठाकुर, मुस्कान, आरुषि, स्नेहा ठाकुर, स्मृति, मोहित राणा व शुभांगी, राशि कटोच शामिल रहे।

‘दिव्य हिमाचल’ डांस का बेहतरीन मंच

हमीरपुर  — ‘डांस हिमाचल डांस’ के ऑडिशन में विशेष अतिथि पहुंचे अंकुश शर्मा प्रोजेक्ट डायरेक्टर वाटरशैड ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ प्रतिभागियों को डांस का एक बेहतर मंच प्रदान कर रहा है। प्रतिभागियों ने भी मंच पर अपना बेहतर प्रदर्शन देकर दर्शकों को खूब नचाया। श्री शर्मा ने प्रतिभागियों को दिल खोलकर मंच पर अपनी परफार्मेंस के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी पर जितना कम दबाव होगा, उसकी परफार्मेंस उतनी ही लाजवाब होगी। उन्होंने प्रतिभागियों के अभिभावकों से कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में बच्चों की उपस्थिति ज्यादा सुनिश्चित करें। उनका कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ के इस लोकप्रिय आयोजन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑडिशन में हर छोटा-बड़ा जहां उन्हें जगह मिल रही थी, वहीं नाच रहे थे। उनका कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ इस आयोजन के आधार पर प्रदेश की छिपी प्रतिभाआें को बेहतरीन मंच दे रहा है। इसके अलावा ‘हिमाचल की आवाज’, ‘मिस हिमाचल’, ‘मिस्टर हिमाचल’ तथा  ‘मिसेज हिमाचल’ जैसे आयोजन कर हर वर्ग को प्लेटफार्म दे रहा है।

इस मंच पर आकर खुश हूं…

़डीएचडी के मंच पर विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे सत्यम ट्रेडिंग कंपनी के एमडी सुशील सोनी ने कहा कि खुश हूं कि मुझे इस मंच पर आने का मौका मिला। बच्चों की परफार्मेंस काबिलेतारीफ है। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ डांस में अपना जौहर दिखाकर सभी को आश्चर्यचकित कर रहे हैं। इसके लिए बच्चों के परिजनों को भी बधाई देता हूं। ‘दिव्य हिमाचल’ का ‘डांस हिमाचल डांस’ बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है।

‘दिव्य हिमाचल’ की जमकर तारीफ

डीएचडी के मंच पर बतौर विशेष अतिथि पहुंचे भवानी प्रसाद प्रवर अधीक्षक डाक विभाग हमीरपुर ने ‘दिव्य हिमाचल’ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपना टेलेंट दिखाने के लिए इससे अच्छा मंच नहीं मिल सकता है। बच्चों की परफार्मेंस काफी बेहतरीन रही है व मैं उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देता हूं। ‘दिव्य हिमाचल’ का यह प्लेटफार्म बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करेगा।

‘दिव्य हिमाचल’ दे रहा बेहतर प्लेटफार्म

डीएचडी के मंच पर विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे अधिशाषी अभियंता आईपीएच ईं.नीरज भोगल ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर मंच प्रदान कर रहा है। शिक्षा के अलावा बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए। डांस के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा दिखाकर युवा आगे बढ़ सकते हैं। युवाओं के लिए ‘डांस हिमाचल डांस’ बेहतरीन प्लेटफार्म है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !