देवताओं की शोभायात्रा से दलाश मेला शुरू

आनी —  ऐतिहासिक धार्मिक देवभूमि दलाश में देवता जोगेश्वर महादेव के सान्निध्य में मेला मनाया गया। मेले में चार देवी-देवताओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में आनी के सैकड़ों लोग शामिल हुए। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायकों ने फिल्मी, पहाड़ी, पंजाबी गीतों से सबका मनोरंजन किया। मेला कमेटी के प्रधान जगमोहन सूद ने बताया कि पहली  सांस्कृतिक संध्या में गायक हन्नी नेगी, युगल आदि ने कुल्लूवी, कांगड़ी, मंडयाली, पंजाबी, फिल्मी गीतों से कार्यक्रम का आगाज किया। स्टार नाइट के रूप में हिमाचली गायिका रीना ठाकुर ने मंच संभालते ही सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि समाजसेवी कृष्ण ठाकुर ने मेले में आए जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दलाश मेला देवता जोगेश्वर महादेव सहित स्थानीय देवी-देवताओं के सान्निध्य में हर साल धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें लोक संस्कृति की झलक मिलती है। ठाकरु ने सभी को मेले की बधाई दी । उन्होंने मेला कमेटी के आयोजन के लिए 25 हजार रुपए दिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !