दो दिन से घंटों विद्युत आपूर्ति ठप, क्षेत्रवासी परेशान

संगड़ाह – उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह तथा साथ लगती क्षेत्र की दर्जन भर अन्य पंचायतों में शुक्रवार को घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रहने के बाद शनिवार को एक बार फिर दर्जन भर से अधिक अघोषित पावर कट लगे तथा बाद दोपहर दो बजे से सायं खबर लिखे जाने तक लगातार विद्युत आपूर्ति ठप रही। क्षेत्र में पिछले करीब सात माह से आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित होने के लिए व्यापार मंडल संगड़ाह तथा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग के प्रति रोष जताया। मुख्यमंत्री द्वारा 23 सितंबर, 2015 को की गई संगड़ाह में विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय व 33-केवी सब-स्टेशन की घोषणाएं अब तक पूरी न होने से भी क्षेत्रवासियों में नाराजगी है। विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता सगंड़ाह तथा सहायक अभियंता राहुल राणा के अनुसार बोरली व संगड़ाह के बीच एचटी लाइन में आई तकनीकी खराबी के चलते शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रही तथा शनिवार को लाइन की मरम्मत के लिए तीन घंटे का शट्डाउन लिया गया था। उन्होंने कहा कि लाइन की मरम्मत का कार्य लगभग पूरा हो चुका ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !