दो साल…ठीक नहीं करवाया संपर्क मार्ग

नादौन  – नादौन-ज्वालाजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के लेबर चौक से अमतर क्रिकेट स्टेडियम को जाने वाले संपर्क मार्ग की दो वर्ष पूर्व सीवरेज के लिए की गई खुदाई के बाद विभाग यहां मरम्मत कार्य करवाना भूल गया है। इस कारण गत दिनों से क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के कारण यहां आवाजाही काफी हद तक बाधित हो गई है, क्योंकि यहां इतना कीचड़ है कि पैदल चलना भी कठिन है। ये आरोप लगाते ग्रामीणों हुए विकास, संजय, विनीत, प्रवीण, सुमित, अमित, स्वरूप, अजय, निशांत, शुभम, राकेश, मदन, रजनीश, अश्वनी बत्ता आदि ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व सीवरेज पाइप बिछाने के लिए विभाग द्वारा इस रास्ते पर खुदाई करवाई गई थी, परंतु इतना समय बीत जाने के बावजूद आज तक इसे ठीक नहीं करवाया गया है। लोगों ने बताया कि आजकल बरसात के कारण तो उनकी समस्या और गंभीर हो गई है। उन्होंने बताया कि आजकल इस सड़क पर इतना कीचड़ फैल चुका है कि वे करीब एक किलोमीटर का चक्कर काट कर अपने घर पहुंच रहे हैं। लोगों ने बताया कि आवाजाही में सबसे अधिक समस्या तो रात के समय हो रही है। उन्होंने बताया कि जब बारिश हो रही हो तब तो यहां एकत्रित होने वाले पानी तथा कीचड़ के कारण आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाती है। लोगों को सबसे अधिक रोष इस बात है कि विभाग को इस समस्या के बारे में कई बार अवगत करवाने के बावजूद दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हर बार विभाग का रटा-रटाया जवाब मिलता है कि शीघ्र ही इस मार्ग का कार्य करवा दिया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए शीघ्र इस मार्ग का मरम्मत कार्य करवाया जाए। इस संबंध में विभाग के एसडीओ मीर चंद ने बताया कि एक दो दिन में समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !