द्रोणाचार्य में बीएड के नए सत्र का आगाज

शाहपुर,  रैत – द्रोणाचार्य शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में बीएड के 12वें सत्र का आगाज हवन की आहुतियों व मंत्रों उच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर प्रो. एचआर शर्मा  प्रतिउपकुलपति सीयू धर्मशाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मंच का संचालन प्रवक्ता डा. पल्लवी पंडित द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य डा. प्रवीण शर्मा द्वारा मुख्यातिथि व कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का समस्त द्रोणाचार्य परिवार की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। प्रवक्ता अनीश कोरला ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की उपलब्धियों से परिचित करवाया। कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया ने विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा शिक्षण के क्षेत्र में आने पर प्रोत्साहित किया। प्रो. एचआर शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षण अधिगम के अतिरिक्त नैतिक मूल्यों का जीवन में निर्वाह करना चाहिए।  इस दौरान वरिष्ठ विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ अपने अनुभव भी सांझे किए। प्रवक्ता मोनिका चौधरी ने अंत में सभी का धन्यवाद किया। प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, प्राचार्य डा. प्रवीण शर्मा, संजीव राणा सीए, जसवंत डढवाल, गीतांजलि पब्लिक स्कूल जयसिंहपुर तथा विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !