धनोटू में नहर में कूदी महिला

सुंदरनगर —  सुंदरनगर के धनोटू के पास बीएसएल नहर में एक 28 वर्षीय महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। बीएसएल कालोनी पुलिस थाना सुंदरनगर घटना का पता चलते ही मौके पर रवाना हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब नौ बजे बीएसएल थाना में सूचना मिली कि महिला ने बीएसएल नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली है। बीएसएल थाना ने जैसे ही छानबीन शुरू की तो नहर के किनारे से महिला का दुपट्टा, मोबाइल फोन और कुछ दवाइयां बरामद हुई। वहीं कुछ ही दूरी पर पुलिस को महिला का द्वारा लिखा आठ पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। विवाहिता ने अपने पति, सास और ससुर पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि जब से मेरी शादी हुई है, लगातार सास, ससुर और पति द्वारा प्रताडि़त  किया जा रहा है और मारपीट की जा रही है। ऐसे में जब महिला के सब्र का बांध टूट गया तो महिला ने नहर में कूदने का निर्णय ले लिया और आत्महत्या कर ली। गौर रहे कि करीब चार साल पहले अक्तूबर 2013 में बल्ह के ढावण से परविंद्र कौर उर्फ पम्मी पति कुलदीप सिंह गांव मछयाल डाकघर चलार्ग तहसील जोगिंद्रनगर में शादी हुई थी।  वहीं महिला नौ जुलाई से घर से लापता थी । महिला के भाई ने जोगिंद्रनगर थाना में बहन के लापता होने की शिकायत कर दर्ज करवाइ थी। वहीं अब पुलिस महिला के भाई का बयान दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। खबर की पुष्टि थाना प्रभारी रामकृष्ण ने की।

गुनहगारों को मांगी कड़ी से कड़ी सजा

पुलिस छानबीन में महिला द्वारा लिखा करीब आठ पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया, जिसमें महिला ने लिखा है कि उसका पति, सास, सासुर पिछले 4 साल से मुझे तंग करते थे और उस के साथ मारपीट भी करते थे, इसलिए मैं उनकी यातनाओं से तंग आकर आत्महत्या कर रही हूं। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि मेरे गुनहगारों को जल्द सलाखों के पीछे डाला जाए। महिला ने सिर्फ अपने देवर पर आरोप नहीं लगाया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !