नए भवन पर खर्च होंगे 16.12 लाख

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदौरा की आरकेएस की बैठक में बजट पास

डमटाल-इंदौरा – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदौरा में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नूरपुर के एसडीएम आबिद हुसैन सादिक ने की। बैठक में अस्पताल के नए भवन के लिए 16 लाख 12 हजार रुपए का बजट पास किया गया। इसमें इंदौरा अस्पताल के बीएमओ कपिल शर्मा, डाक्टर रणधीर शर्मा डा. वरुण कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेंद्र राणा,  इंदौरा पंचायत प्रधान वीणा कुमारी अन्य समिति सदस्यों की मौजूदगी में इंडोर अस्पताल के लिए जरूरी उपकरणों की खरीददारी, जिसमें मरीजों को न मिल रही सुविधाओं के लिए बजट पास किया गया, ताकि अस्पताल में किसी भी तरह की मरीजों या स्टाफ  को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए 16 लाख 12 हजार रुपए की राशि एसडीएम ने स्वीकृत दी। इसके अलावा मौजूद सदस्यों ने एसडीएम के समक्ष अस्पताल में स्टाफ  की कमी और 108 एंबुलैंस न होने पर मरीजों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया और जल्द इन मुश्किलों को दूर करने के लिए कहा इसके बाद एसडीएम ने डमटाल और टिप्परी में चल रहे क्रशरों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान क्रशरों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ क्रशर वालों ने अपनी मशीनें बंद करवा दी एसडीएम ने चल रहे क्रशरों के जरूरी  दस्तावेज और अनापत्ति प्रमाण पत्र खंगाले। उन्होंने कहा की क्षेत्र में लगे सभी क्रशरों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जिनमें से शनिवार को कुछ क्रशरों पर दबिश दी है और दस्तावेजों की जांच की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध तौर पर चल रहे क्रशरों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !