नखलेहड़ा स्कूल ओवरआल विजेता

शाहतलाई/घुमारवीं – झंडूता खंड के जोनल टूर्नामेंट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नखलेहड़ा ओवरआल चैंपियन बना। नखलेहड़ा स्कूल की छात्रा खिलाडि़यों ने दमदार प्रदर्शन कर यह खिताब हासिल किया। 17 अगस्त से चल रही इस खेलकूद प्रतियोगिता का 19 अगस्त को समापन हुआ। समापन समारोह में उच्च शिक्षा उपनिदेशक अमर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने टूर्नामेंट की विजेता तथा उपविजेता टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं स्कूल में तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में झंडूता खंड के स्कूलों की छात्रा खिलाडि़यों ने दमखम दिखाया। खेल प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की कबड्डी स्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मलरांव विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलवाड़ उपविजेता रहा। खो-खो का खिताब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नखलेहड़ा ने जीता। नखलेहड़ा स्कूल की खिलाडि़यों ने फाइनल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को पराजित किया। बैडमिंटन में राजकीय उच्च पाठशाला दोकडू विनर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नखलेहड़ा रनरअप रहा। मार्चपास्ट की ट्रॉफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं को मिली। इस मौके पर मुख्यातिथि अमर सिंह ठाकुर ने विजेता तथा उपविजेता खिलाडि़यों की पीठ थपथपाई। इस मौके पर स्कूलों के खिलाड़ी, डीपीई तथा अन्य शिक्षक मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !