नशे की लत में मौत के घाट उतारा बुजुर्ग दंपति

अमृतसर— डैमगंज नाइयां वाला मोड़ स्थित एक घर में बुजुर्ग दंपति की हत्या पर  पुलिस ने 24 घंटे में दंपति को गिरफ्तार किया है। नशे की लत के शिकार हत्यारों ने मात्र 2150 रुपए के लिए बुजुर्ग सुभाष अरोड़ा और उनकी पत्नी कमलेश रानी की हत्या की थी। हत्यारोपियों ने कमलेश की हत्या के बाद उसकी अंगुली से अंगूठी और कलाई से कंगन उतार लिए थे। बुधवार की सुबह आरोपी मानांवाला रेलवे स्टेशन से पंजाब छोड़ने की फिराक में थे कि पुलिस ने दोनों को धर लिया।  डीसीपी जगमोहन सिंह ने पुलिस लाइंस में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि नाइयां वाला मोड़ के पास रहने वाले बुजुर्ग दंपति की हत्या उनके घर के दो सौ मीटर के दायरे में रहने वाले भरत कुमार और उसकी पत्नी सोनिया ने की थी। घटना के कुछ देर बाद से ही उक्त दोनों दंपति संदिग्ध लग रहे थे। पुलिस ने दावा किया है कि हालांकि दोनों की एक घर के सीसीटीवी में फुटेज भी देखी गई है। तभी पुलिस ने इलाके में उनकी शिनाख्त करवानी शुरू कर दी। कुछ देर में ही सारा मामला स्पष्ट हो गया। गुप्तचरों की सहायता से भरत और सोनिया को मानावाला रेलवे स्टेशन राम से स्पेशल ब्रांच के अरविंदर सिंह, इंस्पेक्टर अरविंदर सिंह, थाना इस्लामाबाद मुखी इकबाल सिंह व सीआईए स्टाफ की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी ने बताया कि रक्षाबंधन वाले दिन सुभाष अरोड़ा घर में अकेले थे। वे जैसे ही घर में घुसे तो अलमारियों का ताला तोड़ सामान चोरी करना शुरू कर दिया। इस बीच सुभाष वहां पहुंच गए और उन्होंने दोनों को पहचान लिया। इसके बाद दोनों ने खुद को बचाने के लिए पहले सूए और पेचकस से उनके चेहरे पर कई वार किए। इसके बाद कपड़े से गला घोंट कर सुभाष की हत्या कर दी गई। कुछ देर बाद कमलेश रानी भी घर पहुंच गई। फिर दोनों हत्यारों ने कमलेश को ठिकाने लगाया और घर में 50 मिनट तक तलाशी ली। हत्यारोपियों को घर की अलमारी से केवल 2150 रुपए ही मिले, जब ज्यादा रुपए नहीं मिले तो हत्यारोपी सोनिया ने कमलेश रानी की अंगूठी और कलाई से कंगन उतार लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !