नैनीखड्ड में बस गिरी, दो की मौत

By: Aug 31st, 2017 12:20 am

NEWSNEWSबनीखेत, चुवाड़ी, डलहौजी— चंबा- पठानकोट एनएच मार्ग पर मंगलवार देर रात परिवहन निगम की बस के अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 46 अन्य घायल हो गए। बस में सवार छह- सात लोगों को मामूली चोटें आई हैं। बस में करीब 55-56 लोग सवार बताए गए हैं। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल नौ लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए टांडा रैफर कर दिया गया है।  उपमंडलीय प्रशासन व एचआरटीसी की ओर से मृतकों को बीस-बीस हजार और 39 घायलों को कुल एक लाख चालीस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। जानकारी के अनुसार भरमौर से धर्मशाला की ओर जा रही परिवहन निगम की बस (एचपी- 68- 4434 ) नैनीखड्ड से कुछ आगे बड़ी दा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पैरापिट को तोड़ती हुई लुढ़ककर नीचे पेड़ों पर जा अटकी। परिणामस्वरूप बस में सवार महातम चंद पुत्र बेली राम वासी गांव कुलाल पांगी और बिजेंद्र सिंह पुत्र नत्थू वासी गांव मनसिबंल (भवारना)की मौके पर ही मौत हो गई।  दुर्घटना का पता चलते ही एसडीएम डलहौजी गौरव चौधरी, डीएसपी डलहौजी सागर चंद्र शर्मा, एसडीएम भटियात अश्वनी कुमार सूद, डलहौजी व चुवाड़ी पुलिस थाना से टीम और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे।  पुलिस ने लोगों के सहयोग से घायलों को बाहर निकालकर वाहनों में डालकर उपचार के लिए हरिगिरि अस्पताल ककीरा भिजवाया।  नौ घायलों की हालत में सुधार न होता देख टांडा भेज दिया गया। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में बस चालक के खिलाफ  भादस की धारा 279, 337, 338 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है।  परिवहन मंत्री जीएस बाली ने दो यात्रियों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।   उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए टांडा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और उनके उपचार का पूरा खर्च हिमाचल पथ परिवहन निगम वहन करेगा।

घायलों की सूची

डा. पीके सोनी, बलवीर सिंह, कर्ण सिंह, विवेक, राकेश, मदन, कैप्टन जगदीश चंद, तृप्ता देवी, नरेंद्र कुमार, जय भारती, अश्वनी कुमार, रंजना देवी, तेज सिंह, प्रवीन कुमार, कुलदीप चंद, श्रेष्ठा कुमारी, अजीत कुमार, लता देवी, कमलेश कुमारी, रोहित कुमार, सतीश कुमार, अमर सिंह, परमजीत, साहिल शर्मा, पवन सिंह, प्रदीप कुमार, चालक कृपाल सिंह, सतवीर, सिंकदर, संजीव कुमार, अनिल कुमार, आशीष कुमार, प्रदीप चंद, अनिल कुमार, संचित शर्मा, मोनिका देवी, राजीव सैणी, मनीष, सुषमा, रक्षा देवी, महिंद्र सिंह, सिनारी मांजी, अमित कुमार, महबूब, रीता देवी, सरवण सिंह व मनदेव शामिल हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App