पंजाब को 10000 करोड़ में पड़ी बाबा की सजा

हिंसा-कर्फ्यू से अर्थव्यवस्था को लगी चपत 

चंडीगढ़— डेरा प्रमुख राम रहीम को सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 साल की सजा का ऐलान कर दिया, लेकिन राम रहीम को सजा देना हरियाणा और पंजाब को काफी भारी पड़ा है। दरअसल आंकड़ों के अनुसार, राम रहीम पर फैसले के दौरान हुई हिंसा और लगातार कर्फ्यू से हरियाणा और पंजाब की अर्थव्यवस्था को कई हजार करोड़ रुपए की चपत लगी है। बता दें कि 25 अगस्त को आए अदालत के फैसले के बाद हरियाणा सहित पंजाब के कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया था। इस कर्फ्यू के कारण पंजाब और हरियाणा में व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ। अनुमान है कि इस कर्फ्यू से अकेले पंजाब की इंडस्ट्री को सीधे तौर पर करीब 10000 करोड़ का नुकसान हुआ है। आंकड़ों की मानें तो बीते चार दिनों में पंजाब की इंडस्ट्री को सीधे तौर पर 10,000 करोड़ रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यह आंकड़े चैंबर ऑफ कमर्शियल अंडरटेकिग्ंस (सीआईसीयू) के हैं। सीआईसीयू ने पंजाब और हरियाणा सरकार से गुहार लगाई है कि राज्य सरकार उनके इस नुकसान की भरपाई करें। सीआईसीयू के अनुसार, इतना नुकसान इस लिए हुआ, क्योंकि राज्य में आने वाली ट्रेनें, बसें, मालगाडि़यां और टूरिस्ट सभी पर एक तरह से रोक लगी थी। जिससे कारोबार नहीं हो सका। बवाल के कारण हरियाणा और पंजाब से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने के कारण अकेले रेलवे को 100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बता दें कि इस दौरान रेलवे ने करीब 1000 ट्रेनें रद्द की थी। रेलवे रिजर्वेशन कैंसिल करने के कारण ही रेलवे को करीब 80 लाख रुपए रिफंड करने पड़े थे। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरियाणा, पंजाब और रेलवे का कुल नुकसान कितना बड़ा है। इसके अलावा हिंसा में हुआ नुकसान आदि अलग हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !