पनोह की 23 साल की कन्नगी लट्ठ आरबीआई में असिस्टेंट मैनेजर

ऊना – ऊना जिला के पनोह गांव की 23 वर्षीय कन्नगी लट्ठ ने भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर का टेस्ट क्लीयर कर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। मंगलवार को कन्नगी लट्ठ ने आरबीआई चंडीगढ़ में ज्वाइन किया। कन्नगी लट्ठ ऊना जिला की एकमात्र ऐसी लड़की है जिसने इस वर्ष आरबीआई में जाब हासिल की है। जबकि हिमाचल के तीन युवक-युवतियों को आरबीआई में नौकरी मिली है। कन्नगी ने जमा दो तक की परीक्षा ऊना से की। इसके बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला  के यूआईआईटी संस्थान से बीटेक की डिग्री हासिल की। कन्नगी के पिता एमके लट्ठ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं। कन्नगी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि यदि जीवन में सफल होना है तो सोशल मीडिया से दूर रहो और कठिन परिश्रम करो। उन्होंने कहा कि आजकल का युवा वर्ग सोशल मीडिया पर ही व्यस्त रहता है। वे स्वयं के लिए भी समय नहीं निकाल पातें है। इसका उन पर बुरा असर पड़ता है। पिता मतिंद्र कुमार लट्ठ ने कहा कि कन्नगी के असिस्टेंट मैनेजर बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत व ईमानदारी से अपनी पढ़ाई के प्रति वफादारी के कारण ही उनकी बेटी इस मुकाम तक पहुंच पाई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !