परवाणू-सोलन फोरलेन पर धूल ही धूल

धर्मपुर — कालका शिमला नेशनल हाई-वे पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक चल रहे फोरलेन कार्य के दौरान सड़क पर उड़ रही धूल लोगों की बीमारी का कारण बनने लगी है। सड़क पर उड़ती धूल को से लोगों को आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गौर हो कि परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक इन दिनों कार्य प्रगति पर चला हुआ। चले कार्य के दौरान बरसात के कारण बने गड्ढ़ों को भरने के लिए मिट्टी ड़ाल दी गई है जिससे सड़क पर धूल उड़नी शुरू हो गई है। हाई-र्वे निर्माण में लगी कंपनी स्थानीय लोगों की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। नेशनल हाई-वे के साथ लगते जाबली, कोटी, दत्यार, सनवारा, चक्की मोड़, धर्मपुर, कुमारहट्टी व बाईपास रोड पर सड़क के साथ रह रहे लोगों को धूल मिट्टी का सामना करना पड़ रहा है। जाबली पंचायत के प्रधान दुनीचंद धीमान, ग्राम पंचाय गुल्हाड़ी के प्रधान मदन मोहन मैहता, ग्राम पंचायत धर्मपुर के प्रधान ओम प्रकाश पंवर, विनय, लक्ष्मी व अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि है हाई-वे पर समय समय पर पानी का छिड़काव छिड़काव किया जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !