पांच नीली बसों पर ब्रेक

मंडी —  हाई कोर्ट के फैसले के बाद एचआरटीसी के मंडी डिपो की करीब पांच बसों पर ब्रेक लग गई है। क्लस्टर के बाहर चल रही इन बसों को फिलहाल एचआरटीसी की वर्कशॉप में लगा दिया गया है। न्यायालय के फैसले के बाद मंडी डिपो के बिलासपुर और बद्दी के रूट प्रभावित हुए हैं। ऐसे में फिलहाल प्रभावित हुए रूट्स पर जेएनएनयूआरम (जवाहरलाल नेहरू  राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन) की बसें के बदले साधारण बसें ही दौड़ाई जा रही हैं। मंडी डिपो के पास जेएनएनयूआरएम बेड़ की करीब 50 बसें हैं, जिनमें कुछ बसों को क्लस्टर के बाहर मंडी से बिलासपुर और मंडी से बद्दी के लिए चलाया रहा था।  फिलहाल खड़ी हुई बसों को अब मंडी के क्लस्टर रूट पर ही दौड़ाने के लिए योजना बनाई जा रही है। जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट के फैसले का असर मंडी से बिलासपुर और बद्दी के लिए चलाई जा रही बसों पर हुआ है। हालांकि फिलहाल इनके स्थान पर ऑर्डिनरी बसों को भेजा गया है, लेकिन कुछ बसों के लिए अभी रूट तय न हो पाने पर इन्हें एचआरटीसी की वर्कशॉप में खड़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि डिपो के कमाऊ और व्यस्त रूट्स पर अब वर्कशॉप में खड़ी जेएनएनयूआरम की बसें चलाई जा सकती हैं। इसके लिए प्लान बनाया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !