पांवटा साहिब में 61 अंगदान को तैयार

पांवटा साहिब— पांवटा की सामाजिक संस्था हिमाचल यूथ ब्रिगेड के सौजन्य से भाटिया पैलेस में आयोजित अंगदान जागरूकता शिविर में पांवटा में 61 सज्जनों ने मरणोपरांत अपने अंग जरूरतमंदों को दान करने का निर्णय लिया है। इस बाबत उन्होंने बाकायदा रजिस्ट्रेशन फार्म भर दिए हैं और अपने अंग दान करने की हामी भर दी है। एक दिन में इतने लोगों का अंगदान करने का निर्णय अपने आप में एक रिकॉर्ड है। पीजीआईएमईआर और ब्रिगेड के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित इस जागरूकता शिविर का शुभारंभ एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने किया। इस अवसर पर डीएसपी प्रमोद चौहान गेस्ट ऑफ ऑनर थे। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों समेत कुल 61 से अधिक लोगों ने अंगदान के लिए आवेदन भर दिए हैं। इसमें नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंघल व पांवटा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी समेत डा. विजेंद्र कुमार व संस्था के पदाधिकारियों समेत नगर के अन्य दानियों के नाम शामिल हैं। एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने बताया कि अंगदान महादान है। मरने के बाद यदि हमारा कोई भी अंग किसी जरूरतमंद के काम आ जाए तो मनुष्य जीवन सफल हो जाता है। उन्होंने ब्रिगेड के इस प्रयास की प्रशंसा की और अंगदान के लिए आवेदन करने वालों का भी धन्यवाद किया। इस दौरान पीजीआई की टीम का नेतृत्व डा. प्रणय महाजन कर रहे थे। नाहन मेडिकल कालेज से डा. सुनील कक्कड़ भी मौजूद रहे। इस मौके पर संस्था के प्रधान इंद्रजीत सिंह मिक्का, चेयरमैन परमिंद्र सिंह पम्मी, महासचिव दीपक दूबे, सुनील पुंडीर, स्नेही चावला, दर्शन सिंह, नीरज वर्मा व प्रेमपाल आदि भी मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !