पीटीए की तर्ज पर दी जाए पक्की नौकरी

नंदपुर भटोली – राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पैरा और पीटीए शिक्षकों की तर्ज पर प्राथमिक सहायक शिक्षकों पैट को भी नियमित करने की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष जीएस वेदी, महासचिव रणजीत गुलेरिया, कोषाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, मुख्य संयोजक इंद्र सिंह ठाकुर, महालेखाकार रविंद्र पठानिया, संयुक्त सचिव बीबी चंदेल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कपिल ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार ने पीटीए अध्यापकों को अनुबंध के बराबर व पैर शिक्षकों को नियमित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, लेकिन प्राथमिक सहायक शिक्षकों को निर्णय से बाहर रखकर सौतेला व्यवहार किया है, जिसे राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ बर्दाश्त नहीं करेगा और मजबूर हो कर सरकार के खिलाफ संघर्ष पर उतरना पड़ेगा।  संघ के शिक्षक नेताओं ने कहा कि पैरा, पीटीए, जीवीयू ईजीएस शिक्षकों को पंकज केस के फैसले का हवाला देकर अनुबंध व नियमित किया जा रहा है, जबकि प्राथमिक सहायक शिक्षकों को इससे बाहर रखा गया है।  प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार को चेताया है कि पैट व जीवीयू  ईजीएस वर्ग के शिक्षकों को भी बिना शर्त नियमित किया जाए, अन्यथा प्राथमिक शिक्षकों को सरकार के खिलाफ  संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेवारी सरकार व विभाग की होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !