पुरानी पेंशन बहाली को शिक्षकों का धरना

शिमला — नई पेंशन योजना के विरोध में पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए जिला प्राथमिक शिक्षक संघ जिला शिमला के अध्यक्ष गंगाराम शर्मा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने जिलाधीश जिला शिमला के माध्यम से हिमाचल सरकार व राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सभी पदाधिकारियों उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला शिमला के कार्यालय के बाहर नई पेंशन योजना के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। यह धरना अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर देश के 640 जिलों में सांकेतिक धरना के रूप में दिया गया। यदि राज्य एवं केंद्र सरकारें अभी भी इस विषय पर गंभीरता से कोई उचित निर्णय नहीं लेती हैं ,तो यह आंदोलन संपूर्ण राष्ट्र में विकराल रूप लेगा। नई पेंशन प्रणाली के लागू होने से वर्ष 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारी एवं 2003 से पूर्व नियुक्त कर्मचारियों में असमानता उत्पन्न कर दी है, जिस पर विभिन्न वक्ताओें गंगा राम शर्मा, नारायण शर्मा, नारायण दत्त शर्मा, सुरेश कंवर, केलाश शर्मा व महेंद्र मैहता, वीरेंद्र नेगी, किशोर कैंथला, चंद्र मोहन केवला ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !