पेड़ से लटका मिला लापता छात्र

 चंबा – बरौर के डबोला गांव से गत दिनों रहस्यमय परिस्थितियोंं में लापता स्कूली छात्र दिनेश बिजलवान का शव पुलिस ने रविवार को छेड़े गए सर्च आपरेशन के दौरान चंद घंटों के भीतर ही घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका हुआ बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज चंबा भिजवा दिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दिनेश की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले डबोला गांव का दिनेश बिजलवान घर से पेपर देने के लिए स्कूल को निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा था। परिजनों ने अपने स्तर पर दिनेश की तलाश करने के बाद पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रपट दर्ज करवा दी थी। दिनेश के परिजनों ने रविवार को ग्रामीणों संग चंबा सदर थाना परिसर में पहुंचकर उसकी तलाश की गुहार लगाई थी। परिजनों के आग्रह पर डीएसपी जितेंद्र चौधरी ने मौके पर ही चार टीमों का गठन कर इलाके में सर्च आपरेशन छेड़ दिया था। इस सर्च आपरेशन की अगवाई स्वयं डीएसपी कर रहे थे। दोपहर बाद पुलिस टीम ने दिनेश का शव घर से करीब दो सौ मीटर नाले के ऊपरी हिस्से में पेड़ से लटका पाया। पुलिस ने मौके से दिनेश का पेपर बोर्ड आदि भी बरामद किए हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दिनेश ने आत्महत्या की है या उसे मारकर पेड़ से लटकाया गया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि लापता दिनेश का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही दिनेश की मौत के सही कारणों से पर्दा हटा दिया जाएगा।