प्रदेश को मिले 43 नए डाक्टर 18 बीएमओ

शिमला —  डा.राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा, इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला व पीजीआई चंडीगढ़ से स्नातकात्तर कोर्स पूरा करने के बाद 43 चिकित्सकों को गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तैनाती दी गई।  इसमें पूजा ठाकुर एमडी एनेस्थीसिया को आरएच हमीरपुर, सुशील कुमार एमडी एनेस्थीसिया को आरएच कुल्लू, पायल शाह एनेस्थीसिया को धर्मशाला, गोपाल सिंह को जोगिंद्रनगर, अरविंद सेठ को आरएच रिकांगपिओ और एमडी मेडिसिन में राम सिंह को केलांग, रोशन लाल को आरएच रिकांगपिओ, सुरेश चौधरी को समदो को नगरोटा बगवां, नरेश कुमार को आरएच बिलासपुर, सोनी कुमार को सरकाघाट, अजय कुमार को सीएच अर्की, सचिन को सीएच राजगढ़, अनुराग को घुमारवीं, उदय महाजन को धर्मशाला, एमएस ओबीजी में ललित मोहन को रिकांगपिओ, जतिन शर्मा को बिलासपुर, सोम प्रकाश को जयसिंहपुर, शशिकांत को बिलासपुर, सुमित अत्री को हमीरपुर, एमएस ऑर्थो में वीरेंद्र नेगी को कुल्लू, सुरजीत को देहरा, तेजिंद्र बंसल को ऊना, एमएस ऑप्थेल्मोलॉजी में प्रवीण को खनेरी, वंदना को बैजनाथ, भूप सिंह को चंबा, एमडी पीडियाट्रिक में धर्मेंद्र कुमार को रिकांगपिओ, ऋषि बन्याल को अर्की, रमन को डलहौजी, निखिल वर्मा को पालमपुर, अंबुज शांडिल को सरकाघाट, मनोविज्ञान में विनीत को टांडा रेडियो डायग्नोसिस में विजय को रिकांगपिओ, नीरज को नूरपुर, रेडियोलॉजी में अर्णव को रोहड़ू, प्रीति को कांगड़ा, प्रदीप को सुंदरनगर, अभिषेक को बैजनाथ,  एमएस सर्जरी में प्रदीप को बिलासपुर, सुमित को हमीरपुर विक्रम को जोगिंद्रनगर, विक्रांत को धर्मशाला और ऋषि नाभ को केलांग में तैनाती दी गई है

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !