बंदरों-सूअरों ने किया नाक में दम

कलोहा – रक्कड़ तहसील की कुड़ना और पुनणी पंचायतों के किसान बंदरों और सूअरों के आतंक से बेहद परेशान हैं। जंगली जानवरों द्वारा फसल बर्बाद होने से गरीब किसानों के आय के साधन कम होते जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि सरकार अगर सचमुच गरीब किसानों की हितैषी है, तो वह जंगली सूअरों व बंदरों के आतंक से किसानों की खेती को बचाए। जंगली जानवरों से फसलों की हानि से हुए नुकसान से परेशान होकर किसानों ने फसलों की खेती करने से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है। किसानों वरिंद्र सिंह, देवराज, विधि चंद, रामलाल, विशन लाल, तोतू राम, अश्वनी, संजीव व पवना देवी आदि किसानों का कहना है कि दिन में जंगली बंदरों ने जीना मुहाल कर रखा है और रात को जंगली सूअरों ने नाक में दमकर रखा है। हर वर्ष फसलों को जंगली जानवरों से भारी नुकसान होता है, जिससे कि किसानों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। किसानों ने सरकार से मांग की इन जंगली जानवरों के आतंक से हमें मुक्ति दिलवाई जाए, ताकि किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !