बड़सर में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

बिझड़ी  —  पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते बड़सर उपमंडल में लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपए की चपत लगी है। उपमंडल में पिछले सात दिनों से हो रही बारिश से क्षेत्र की कई सड़कें अवरुद्ध हो गई थीं तथा बहुत से स्थानों पर लैंड स्लाइडिंग की खबरें मिल रही हैं। संकट की इस घड़ी में बड़सर विधानसभा में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल खुद ही साइट पर गए। सीपीएस सुबह आठ बजे ही ग्राम पंचायत बैरी में बारिश से हुए नुकसान व बंद सड़कों का जायजा लेने पंहुचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तथा क्षेत्र में बंद पड़ी सड़कों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश  लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। विभाग के कर्मचारी अवरुद्ध हुई सड़कों पर यातायात बहाल करने में जुटे हुए हैं। क्षेत्र की पाहलू, बैरी शुक्कर खड्ड मार्ग भारी बारिश से बंद हो गया था, जिसे विभाग ने मंगलवार दोपहर बाद यातायात के लिए खोल दिया। लैंड स्लाइडिंग की वजह से बंद ब्याड़-ननावां, सहेली बेबड संपर्क मार्ग को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। बणी से गारली बाया खज्जियां संपर्क मार्ग को भी यातायात के लिए खोल दिया गया है। इसके अलावा  क्षेत्र की अन्य सड़कों पर कई जगहों पर भारी लैंड स्लाइडिंग की सूचना है, लेकिन ज्यादातर सड़कों पर यातायात चल रहा है। जानकारी मिली है कि अभी भी कई स्थानों पर स्लाइडिंग जारी है तथा कई मार्गों पर बने डंगे गिरने की भी सूचनाएं मिल रही हैं। बरसात के मौसम में विभाग को अब तक तकरीबन नौ करोड़  59 लाख 60 हजार का नुकसान उठाना पड़ा है। क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है। यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !