बरी का गुरुकुल आवास जनता के नाम

भावानगर – विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने बरी गांव में लाखों रुपए की सौगातें दीं। एकदिवसीय बरी गांव के दौरे में उन्होंने 38 लाख रुपए की लागत से बने गुरुकुल आवास का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त नारायण मंदिर बरी में सामुदायिक शौचालय का भी उद्घाटन भी किया। शौचालय के निर्माण में दो लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। तीन लाख की लागत से बने नारायण युवक मंडल के क्लब हाउस का भी लोकार्पण किया गया। उन्होंने बरी व आसपास के क्षेत्र में लगभग एक करोड़ बीस लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया, जिसमें 92 लाख की लागत से बनने वाली रावा संपर्क  सड़क, दस लाख की लागत से निर्मित किए जाने वाले पंचायत घर का अतिरिक्त भवन, सात लाख  से बनने वाले महिला मंडल शुथानंग बरी-टू के भवन व 11 लाख की लागत से बनाए जाने वाले नारायण मंदिर गेट का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पहले विधान सभा उपाध्यक्ष का बरी गांव में पंहुचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। विधानसभा उपाध्यक्ष को बरी कंडे से लाए गए दुर्लभ फूलों की माला पहनाई गई व देवता कमेटी की ओर से भी उनका व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर एसडीएम भावानगर सुरेंद्र मोहन, बीडीसी अध्यक्ष मीरा नेगी, पंचायत प्रधान योगराज नेगी, पूर्व टीएसी सदस्य जगदीश नेगी व ब्लॉक कांग्रेस सचिव देवेंद्र नेगी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !