बारिश में बहे 37 करोड़ रुपए

सोलन  – सोलन जिला में बारिश ने 37 करोड़ रुपए की निजी व सरकारी संपत्ति को डूबा दिया है। सबसे अधिक नुकसान लोेक निर्माण विभाग को हुआ है। कई स्थानों पर लोक निर्माण विभाग की सड़कों का नामोनिशान मिट चुका है। जबकि इसके आलावा आईपीएच विभाग, नगर परिषद व पंचायतों को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। जानकारी के अनुसार सोलन जिला में लोेक निर्माण विभाग के करीब 100 से अधिक मुख्य व संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। विभाग को अब तक भारी बारिश की वजह से करीब 28 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। सबसे अधिक नुकसान जिला के नालागढ़ क्षेत्र में हुआ है। बीते कई दिनों से रामशहर के साथ लगते सुन्ना-नैरी, धर्माणा मार्ग बंद पड़ा है। करीब 150 से 200 मीटर के क्षेत्र में भू-स्खलन की वजह से सड़क का नामोनिशान मिट चुका है। विभाग को इस क्षेत्र में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। बद्दी-बरोटीवाला मार्ग भी बारिश की वजह से काफी अधिक क्षतीग्रस्त हुआ है। जिला के अर्की,कसौली व सोलन उपमंडल में भी लोेक  निर्माण विभाग को काफी अधिक नुकसान झेलना पड़ा है। जिला भर में आईपीएच विभाग को भी अब तीन करीब करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है। इसके अलावा सोलन नगर परिषद को भी अब तक करीब 80 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। कई जगह भारी बारिश की वजह से डंगे आदि गिर रहे हैं । इसी प्रकार शहर में बहने वाले गंदे नालों में भी पानी अधिक आने के कारण नुकसान हो रहा है। कृषि विभाग, बिजली बोर्ड  तथा उद्यान विभाग को भी बारिश के कारण नुकसान हो रहा है। जिला भर में दो दर्जन से अधिक कच्चे व पक्के मकान भी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं,जबकि एक दर्जन से अधिक पशुशालाओं को भी नुकसान हुआ है। करोड़ रुपए की निजी संपत्ति बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

जिला भर में आठ घंटे से बारिश 

शनिवार को जिला भर में करीब आठ घंटे से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से जनजीवन काफी अधिक प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि 25 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहेगा व अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !