बारिश से जोगी हाडा स्कूल का एक कमरा क्षतिग्रस्त

फतेहपुर —  फतेहपुर शिक्षा खंड के तहत बारिश से  राजकीय प्राथमिक पाठशाला जोगी हाडा  का एक कमरा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया,  जबकि अन्य दो कमरों को भी काफी क्षति पहुंची है।  सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन कमेटी ने आपात बैठक कर स्कूल की स्थिति का जायजा लिया। एसएमसी ने बैठक में प्रस्ताव पारित कर शिक्षा विभाग से जल्द नया भवन बनाने की मांग की है। प्रबंधक कमेटी का कहना है कि अगर बच्चों के लिए भवन की सुविधा न की गई तो मजबूरन उन्हें सरकारी स्कूल से बच्चों को निकालना पडे़गा।  एसएमसी प्रधान केवल, सचिव निर्मला, नरेश, रीना, शोभा, अल्पा व सरोज ने प्रस्ताव की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, विधायक, शिक्षा विभाग, एसडीएम व पंचायत प्रतिनिधियों से जल्द नए भवन की मांग की है। एसडीएम फतेहपुर शशिपाल शर्मा ने बताया कि इस बारे में संबंधित विभाग को जानकारी दी गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !