बिना किसी योजना के लगाए जा रहे प्रोजेक्ट

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन को सेक्टरों में बांटने को लेकर जनप्रतिनिधियों , बीबीएनडीए टीसीपी, नप बद्दी व नालागढ़ के अधिकारियों व स्कूल ऑफ प्लानिंग एवं आर्टिटेक्चर में संयुक्त परार्मश कार्यशाला  का आयोजन किया गया । कार्यशाला का शुभारंभ बीबीएन विकास प्राधिकरण के सीईओ आदित्य नेगी ने किया। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों को बताया कि बीबीएन विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान में लगभग 318 स्केवयर किलोमीटर क्षेत्र है। इस पूरे क्षेत्र के विकास को लेकर बीबीएनडीए सेक्टर प्लानिंग की तैयारी कर रहा है जो कि कानूनी प्रक्रि या के जरिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने एसपीए नामक एजेंसी हायर की है जो इस क्षेत्र को सेक्टर प्लॉन में बांटने से पहले सभी जनप्रतिनिधियों, औद्योगिक संस्थाओं समेत सभी लोगों से बैठकें कर उनके परामर्श व क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेगी ।  एसपीए के प्रतिनिधियों प्रोफेसर मयंक माथून, प्रोफेसर अशोक कुमार व प्रो. पूनम ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सेक्टर प्लानिंग के बारे में विस्तार से बताया व उन शहरों के बारे में खासकर चंडीगढ़, पंचकू ला व मोहाली का उदाहरण दिया जहां सेक्टर प्लानिंग के बाद विकास में सहायता मिली है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को अपनी-अपनी पंचायतों के लिए बनाए गए प्लॉन के बारे में एसपीए को बताने की बात कही। पंचायत प्रधान ऐसोसिएशन के प्रधान पोला राम चौधरी ने कहा कि सरकार बिना ग्रामीणों को विश्वास में लिए पंचायतों में ग्रामीणों की जमीन पर प्रोजेक्ट लगा रही है व बिना ग्रामीणों की सहमति के उनकी जमीन ले रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !