ब्लू व्हेल गेम पर हाई कोर्ट ने फेसबुक गूगल से मांगा जवाब

एक के बाद एक कई जानें लेने वाले ऑनलाइन ब्लू व्हेल गेम को बैन करने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने अब अगला कदम उठाया है। इसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने फेसबुक, गूगल, याहू और केंद्र सरकार को शो कॉज नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने इस गेम के लिंक्स तुरंत हटाने के लिए इंटरनेट कंपनियों को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र और दिल्ली पुलिस से भी जवाब मांगा। कोर्ट ने सभी से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। हाई कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई में गूगल, याहू और फेसबुक को 19 सितंबर को कोर्ट को अपना जवाब सौंपना होगा कि ऑनलाइन ब्लू व्हेल गेम को रोकने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार ने मंगलवार को हाई कोर्ट को बताया कि आई टी एक्ट के सेक्शन 79 के अंतर्गत 11 अगस्त को ही वह फेसबुक, गूगल और याहू को नोटिस भेज चुके हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !