भारत में लांच होगी रेनो एसयूवी कैप्चर

भारत में लांच होगी रेनो की नई लग्जरी एसयूवी कैप्चर

नई दिल्ली — भारतीय कार बाजार में क्विड और डस्टर से धमाल मचाने के बाद रेनो की लग्जरी एसयूवी कैप्चर इस साल भारतीय बाजार में आ सकती है। रेनो कैप्चर के बार में भारतीय बाजार में लंबे समय से चर्चा चल रही है। यह कार यूरोप में रेनो की बिकने वाली कैप्चर कार जैसी ही नजर आएगी। कंपनी के भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा कि इस बहुप्रतीक्षित मॉडल को इस साल पेश किया जाएगा। हालांकि उन्होंने इसके बारे में विशेष तिथि की घोषणा करने से मना कर दिया और यह भी नहीं बताया कि यह दिवाली की पेशकश हो सकती है या नहीं। उन्होंने बताया कि कंपनी ने भारत में 300 डीलरशिप का आंकड़ा पार कर लिया है। रूस और यूरोपीय बाजारों में इस कार को साइलो के मंच पर विकसित कर उतारा गया है, जबकि भारत में यह डस्टर के मंच पर विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कैप्चर को जांचा-परखा जा चुका है और इसकी अब तक दस लाख से अधिक इकाइयां बिक चुकी हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !