भूमति स्कूल बना ओवर आल चैंपियन

अर्की – आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमति में तीन दिन तक चली अंडर-14 के छात्रों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। समापन समारोह में संयुक्त शिक्षा निदेशक सुशील पुंडीर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा कार्यक्रमकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने की। प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । समारोह में ग्राम पंचायत के उपप्रधान नरेश शर्मा, बीडीसी सदस्य कांता वर्धन, खेल प्रभारी भारत भूषण भारद्वाज, एसएमसी प्रधान प्रकाश चंद शर्मा, यशपाल शर्मा आदि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिला खेल प्रभारी भारत भूषण भारद्वाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमति ओवर आल चैंपियन बना। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन में भूमति ने पहला तथा बातल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि वालीबाल में मांगु पहले व ग्याणा दूसरे स्थान पर रहा। खो-खो में बखालग पहले व भूमति दूसरे स्थान पर रहा। कबड्डी में बथालंग पहले व कशलोग दूसरे स्थान पर रहा तथा योगा में दानोघाट प्रथम व बखालग दूसरे स्थान पर रहा। मार्च पास्ट व बैस्ट टर्न आउट में भूमति स्कूल ने बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया जबकि  बखालग दूसरे स्थान पर रहा। अनुशासन के लिए मंज्याट को खिताब दिया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !