मझैरना पंचायत को एक करोड़ का पानी

बैजनाथ – विधायक किशोरी लाल ने मंगलवार को मझैरना पंचायत में  एक करोड़ रुपए की लागत से बनी उठाऊ पेयजल योजना लोअर मझेरना एवं चकोल बेहडू स्कीम का उद्घाटन किया कर जनता को समर्पित किया। इस मौके पर मौजूद  पंचायत प्रधान कश्मीर सिंह ने बताया कि काफी वर्षों से हमारे गांव में पानी की समस्या चल रही थी, जिसका आज इस योजना के शुरू होने से हमारी समस्या पूर्ण रूप से हल हो जाएगी। कश्मीर सिंह ने कहा कि विधायक किशोरी लाल ने नए पंचायत घर को बनाने के लिए भी हमें उचित धन राशि उपलब्ध करवाई है व  मझैरना जितना भी विकास हुआ, वे सब कांग्रेस पार्टी की ही देन है। भाजपा का हमारी पंचयात में विकास के कार्यों के लिए कोई योगदान नहीं रहा है। विधायक ने  समय-समय पर पंचायत के विकास के कार्यों के लिए हमें उचित धन राशि मुहिया करवाई है। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बैजनाथ में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा नेताओं में टिकट लेने की होड़ मची हुई थी। आज आधा से अधिक उम्मीदवार आए दिन बयानबाजी कर लोगों को भ्रमित कर लीडर बन गए है। किशोरी लाल ने उन लीडरों को नसीहत देते हुए कहा कि लोगों को गुमराह करने का कार्य न करे। इस अवसर पर राज कुमार कोड़ा, ओंकार कटोच, गगन कटोच, प्रह्लाद कटोच, पुनिल शर्मा, रजिंद्र राणा, जमना गोयल, ऋषि राज, दिनेश लोहिया, राजेश राणा, रमेश तकरेडि़या, जगत राम, सुदेश अवस्थी, सतीश कुमार, रविंद्र राव आदि उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !