मदन शर्मा चुने पांवटा कालेज पीटीए के प्रधान

पांवटा साहिब – श्री गुरु गोबिंद सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पांवटा साहिब के नए पीटीए प्रधान मदन शर्मा बनाए गए हैं। रविवार को महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक संघ की वार्षिक आम सभा का आयोजन महाविद्यालय परिसर में कालेज के प्राचार्य डा. किरनवीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस सभा में सर्वप्रथम वर्ष 2016-17 की लेखा-जोखा सचिव द्वारा पढ़ा गया जोकि सभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। तत्त्पश्चात प्राचार्य द्वारा वर्ष 2016-17 की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया और वर्ष 2017-18 की कार्यकारिणी के गठन हेतु कार्रवाई आरंभ करने के आदेश दिए गए। आम सभा द्वारा वर्ष 2017-18 के लिए पीटीए की नई कार्यकारिणी को सर्वसम्मत्ति से चुना गया। नई कार्यकारिणी में मदन शर्मा को प्रधान, सुरजीत सिंह को उपप्रधान, नरेश बत्रा अधीक्षक को सचिव, कुसुम लता को सहसचिव, शकुन मोहिंद्रा को मुख्य सलाहकार, अनवर अली को कोषाध्यक्ष, सदस्यों में शोभना, श्यामा नेगी, ऋतु पंत और रामलाल तोमर के नाम शामिल हैं। कार्यकारिणी गठन के बाद नवगठित कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रधान मदन शर्मा द्वारा की गई। इसमें कालेज प्राचार्य डा. किरनवीर सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों के अतिरिक्त सभी आम सभा में उपस्थित सभी अध्यापक व अभिभावक भी उपस्थित रहे। सभी अध्यापक व अभिभावकों ने महाविद्यालय में आ रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !