मनीषा-मोहिंद्र ने दौड़ में सब छोड़े पीछे

धर्मशाला – हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस पर मंगलवार को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान लड़कों और लड़कियों में दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम में डाइट प्रिंसीपल डीपी शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने खेल के महत्त्व के बारे में छात्रों को जागरूक करते हुए खेल प्रतिभाओं को तराशने और सही मंच पर पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। जबकि डाइट शारीरिक शिक्षा अध्यापिका रेखा राणा ने प्रतियोगिता को आयोजित की। तीन किलोमीटर क्रॉस कंट्री गर्ल्ज प्रतियोगिता में मनीषा कुमारी प्रथम, रक्षा कुमारी द्वितीय और सपना तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा चार किलोमीटर क्रॉस कंट्री में मोहिंद्र सिंह प्रथम, वीरेंद्र सिंह ने द्वितीय और अरुण सिंह और पंकज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर डाइट प्राध्यापक सुमन पठानिया, मंजू धीमान, गौरव, जीवन प्रभा, जय आचार्य, अशोक कुमार, अंबिका जोशी, मीना चौहान और सभी छात्र-छात्राएं विशेष रूप से मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !