मांगें नहीं मानीं तो प्राथमिक शिक्षक करें आंदोलन

ऊना – प्राथमिक शिक्षक संघ ऊना ने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षकों की जायज मांगों के प्रति नकारात्मक तथा ढुलमुल रवैये के विरोध में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि विभाग द्वारा मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ संघर्ष का रास्ता अपनाएगा। नई पेंशन योजना को बंद करके पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। संघ की प्रमुख मांगों में वर्ष 2012 से पहले पदोन्नत हुए मुख्य शिक्षकों को पदोन्नति दी जाए। नियमितीकरण के बाद के दो वर्ष की पदोन्नति अवधि को समाप्त करना तथा प्राथमिक शिक्षकों को 10300-34800 के पे-बैंड में रखना। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पद को गजटड किया जाए। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के पद सृजित किए जाएं। बैठक में नई पेंशन योजना के विरोध में पांच सितंबर को होने वाली रैली को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में संघ के जिला महासचिव राकेश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोगिंद्र मियां, महेश शर्मा,  प्रधान कुलदीप कंग, राजीव शर्मा, जगदेव जग्गी, सुभाष सैणी, अवतार सिंह, अशोक धीमान, राज कुमार, विजय, बंगाणा, संदेश, विजय शर्मा, प्रदीप व जगमोहन आदि मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !