मारुति सुजूकी की सियाज एस लांच

नई दिल्ली — देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने मध्यम आकार की सेडान सियाज के नए स्पोर्टी संस्करण ‘सियाज एस’ को गुरुवार को लांच किया। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9.39 लाख रुपए से लेकर 11.55 लाख रुपए तक है। पेट्रोल इंजन वाली सियाज एस की कीमत 939081 रुपए और डीजल इंजन वाली कार की कीमत 1155409 रुपए है। यह कार पर्ल स्नो व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, पर्ल मेटैलिक डिग्निटी ब्राउन, मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मेटैलिक ग्लिसटनिंग ग्रे, नेक्सा ब्लू और पर्ल संग्रिया रेड रंगों में  उपलब्ध है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !