राजधानी में 12 से जन्माष्टमी की धूम

शोभा यात्रा से होगा उत्सव का आगाज, 14 को मनाया जाएगा महोत्सव

शिमला — राजधानी शिमला में कृष्ण जन्म उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। शहर में 12 अगस्त से जन्माष्टमी के उत्सव की शुरुआत कर दी जाएगी। शिमला सनातन सभा और अग्रवाल सभा इस उत्सव की तैयारियों में जूट गए है। 12 अगस्त को सनातन धर्म सभा की ओर से शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाल कर जन्माष्टमी उत्सव का आगाज कर दिया जाएगा। यह शोभा यात्रा शहर के मुख्य बाजार से होते हुए गंज बाजार राधा-कृष्ण मंदिर तक निकाली जाएगी। नगर-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह 128वां वार्षिक उत्सव है जो सनातन धर्म सभा द्वारा मनाया जाएगा। 13 अगस्त नटखट कान्हा उत्सव का आयोजन राधा-कृष्ण का आयोजन राधा-कृष्ण मंदिर में होगा। सोमवार 14 अगस्त को जन्माष्टमी व्रत होगा। इस दिन मंदिर में दिन से लेकर रात 12 बजे तक भजन कीर्तन और कान्हा जन्म का उत्सव मनाया जाएगा। 20 अगस्त को श्री नंदोत्सव और विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर में किया जाएगा। इसी उपलक्ष में श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर अग्रवाल धर्मशाला में भी 14 अगस्त को कीर्तन और रात्रि भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कीर्तन मंडली में तारा सकीर्तन मंडल शिमला के गायक दीपक राजा और लक्ष्मी ज्योति भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम सायं सात से रात 12 बजे तक चलेगा। इस दौरान फ्रूटचाट और दूध का भंडारा लगेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !