रुपया टूटा, 22 पैसे तक कमजोर

मुंबई — दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के मजबूत होने के साथ ही शेयर बाजार में हुई बिकवाली के दबाव में अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार को 22 पैसे टूट कर 63.79 रुपए प्रति डालर पर रहा। पिछले कारोबारी दिवस में भारतीय मुद्रा 11 पैसे की छलांग लगाकर दो वर्ष के उच्चतम स्तर 63.57 रुपए प्रति डालर रहा था। शुरुआती कारोबार रुपया 14 पैसे फिसलकर 63.71 रुपए प्रति डालर पर खुला। वैश्विक स्तर पर डालर में आई मजबूती तथा शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव में यह 63.84  रुपए प्रति डालर के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के  दौरान यह 63.64 रुपए प्रति डालर के उच्चतम स्तर  तक चढ़ा। कारोबार बंद होने पर यह 63.79 रुपए प्रति डालर पर रहा। दिल्ली एक्सपो में ताइवानी कंपनियां

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !