रुपया लगातार दूसरे दिन कमजोर

मुंबई — उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच जारी तनातनी के मद्देनजर घरेलू शेयर बाजार के फिसलने से गुरुवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 23 पैसे टूटकर 64.07 रुपए प्रति डालर पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस भारतीय मुद्रा 21 पैसे लुढ़ककर 63.84 रुपए प्रति डालर पर रही थी। भारतीय मुद्रा पर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर में आई हल्की तेजी का भी दबाव रहा। शुरुआती कारोबार में ही रुपया 12 पैसे की गिरावट में 63.96 रुपए प्रति डालर पर खुला था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !