लाखों के गबन का आरोपी रिमांड पर

धर्मपुर – एटीएम से 41 लाख से ज्यादा की राशि के गबन मामले में धर्मपुर पुलिस ने चार दिन बाद एक आरोपी चंद्रकांत को गिरफ्तार करके न्यायालय सरकाघाट में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को छह दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया । अब पुलिस आरोपी से इस मामले में और भी पूछताछ करेगी और आठ अगस्त को आरोपी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएचओ धर्मपुर जयलाल ने बताया कि अब पुलिस आठ अगस्त को आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। गौरतबल है कि सक्युटिट्रांस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर अजीत कुमार ने कंपनी के ही दो कस्टोडियन चंद्रकांत और संदीप पर पैसे के गबन का आरोप लगाते हुए सरकाघाट, धर्मपुर व जोगिंद्रनगर थाने में मामला दर्ज करवाया था। कंपनी के ये दोनों कर्मचारी एटीएम में पैसा डालने व मेंटेनेंस का कार्य करते थे। कंपनी के मासिक ऑडिट में एटीएम में पैसा कम होने का मामला ध्यान में आया, उसके बाद कंपनी के ब्रांच मैनेजर अजित कुमार ने अलग-अलग क्षेत्रों कीएटीएम में पैसे के गबन का मामला संबंधित थानों में दर्ज करवाया था। हालांकि पुलिस को दी गई शिकायत में कंपनी के दो लोगों के नाम साफ तौर पर दर्ज हैं, जबकि पुलिस ने अभी एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !