लाश की तलाश खत्म

जोगिंद्रनगर —  मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर उरला के समीप कोटरूपी हादसे में लापता शिक्षक प्रेम सिंह का शव ढूंढने का आपरेशन खत्म हो गया । साथ ही परिजनों ने मांग की कि  शव बरामद करने के लिए सर्च अभियान पुनः शुरू किया जाए, ताकि परिजन उसका अंतिम संस्कार कर सकें। प्रेम सिंह के पिता गोवर्धन सिंह, माता बिमला देवी, पत्नी दामिनी व भाई जितेंद्र सिंह के अनुसार कोटरूपी हादसे में प्रेम सिंह के दबने की खबर से उन पर पहले ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, लेकिन अब प्रशासन द्वारा उसका शव मिले बिना ही सर्च अभियान बंद कर दिया गया, जिस कारण उनकी हालत और भी दुखदायी हो गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी कि हादसा स्थल पर सर्च अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक मलबे में दबा अंतिम शव तक नहीं मिल जाता, लेकिन प्रेम सिंह का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है और सर्च अभियान बंद कर दिया गया। पीडि़त परिवार ने मुख्यमंत्री से मांग की कि एक बार फिर से सर्च अभियान शुरू कर प्रेम सिंह का शव तलाशा जाए। उल्लेखनीय है कि जोगिंद्रनगर के गरोड़ू निवासी प्रेम सिंह हादसे का शिकार हुई मनाली-कटड़ा बस में अपनी साली व उसकी सहेली के साथ मंडी से सवार हुआ था और कोटरूपी में बस के साथ बह गया। हादसे में प्रेम सिंह की साली व उसकी सहेली की मौत हो गई, जिनके शव तो बरामद हो गए, लेकिन प्रेम सिंह का शव शायद मलबे में कहीं नीचे दब गया और बरामद नहीं हो पाया। फिलहाल आपरेशन बंद हो गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !