विदेशी पर्यटक 15 फीसदी ज्यादा

नई दिल्ली — पर्यटन मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन में इस साल जनवरी से जुलाई तक 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि कई विदेशी पर्यटकों ने ई-वीजा सुविधा का भी विकल्प चुना। सर्वाधिक पर्यटक बांग्लादेश (20.12 फीसदी) से पहुंचे, इसके बाद अमरीका (16.26 फीसदी), ब्रिटेन (10.88 फीसदी) और फ्रांस (3.01 फीसदी) का स्थान रहा। जनवरी से जुलाई, 2017 में विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए) 56.74 लाख रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 49.03 लाख पर्यटक आए थे। लिहाजा पिछले साल की तुलना में इस बार 15.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अनुसार जुलाई में कुल 7.88 लाख विदेशी पर्यटक आए, जो पिछले साल इसी महीने में आए पर्यटकों की संख्या की तुलना में 7.4 फीसदी अधिक रहा। मंत्रालय ने कहा कि ई-वीजा पर आये विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी जुलाई में काफी वृद्धि देखी गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !