विदेशी मुद्रा भंडार नए रिकार्ड पर

मुंबई – देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह की बढ़त के साथ 28 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.53 अरब डालर अधिक 392.86 अरब डालर के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 21 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 2.27 अरब डालर बढ़कर 391.33 अरब डालर के अब तक के रिकार्ड स्तर पर रहा था। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 1.61 अरब डालर की बड़ी बढ़ोतरी के कारण विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। गत 28 जुलाई को विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 368.75 अरब डालर पर रही। स्वर्ण भंडार 20.35 अरब डालर पर लगभग स्थिर रहा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !