विदेशों से चीनी नहीं मंगवाएगी सरकार

नई दिल्ली— खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने निकट भविष्य में चीनी के आयात की संभावना से इनकार करते हुए शनिवार को कहा कि देश में पर्याप्त मात्रा में चीनी का भंडार है। श्री पासवान ने संवाददाता सम्मेलन में चीनी के आयात को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अभी चीनी का आयात जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश में पहले की चीनी का भंडार 70 लाख टन है, इसके अलावा 204 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। एहतियात के तौर पर पांच लाख टन कच्ची चीनी का आयात भी किया गया है। कुल मिलाकर देश में 279 लाख टन चीनी का भंडार था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !