विधानसभा निर्वाचन-2017 की तैयारियां

नूरपुर —  नूरपुर के संयुक्त कार्यालय भवन के मीटिंग हाल में बुधवार को  विधानसभा निर्वाचन-2017 की तैयारियों को लेकर एक  बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता नूरपुर के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम नूरपुर आविद हुसैन सादिक ने की। इस बैठक में नूरपुर. छह तथा इंदौरा सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी तथा उक्त कार्यालय के पुलिस विभाग द्वारा नियुक्त किए गए पुलिस अधिकारियों व  कर्मचारियों ने भाग लिया।  इस अवसर पर  एसडीएम  ने कहा कि निर्वाचन 2017 कार्य एवं दायित्व के बारे में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और उन्हें आबंटित किए गए मतदान केंद्रों में संवेदनशील केंद्रों की पहचान के बारे में बताया ताकि इन संवेदनशील केंद्रों पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों का दौरा कर वहां पर  मूलभूत सुविधाओं के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन वाले दिन किसी भी प्रकार का दायित्व का निर्वाहन करना तथा किसी भी प्रकार की सूचना को निर्वाचन विभाग तक पहुंचाने के बारे में भी दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि 2017 निर्वाचन को सफल बनाया जा सके।  इस मौके पर नूरपुर तहसीलदार  मनफुल सिंह, सेक्टर अधिकारी भारत भूषण, आनंद बलौरिया, अनिल कुमार, अजय कुमार, राम सेन नेगी, इंद्र सिंह उतम, मदन लाल भारद्वाज, विश्वजीत शर्मा, रमेश चंद, राकेश सहोत्रा, कैलाश चंद कौडल, आरसी कौंडल, ज्ञान चंद, रणजीत सिंह चौधरी, वीएस कटोच, हरनाम सिंह, सुशील कुमार, विजय कुमार, रूप लाल व रोशन लाल सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !